India China Tension : भारत ने चीन से शांति और गंभीरता से काम करने की दी सलाह | वनइंडिया हिंदी

2020-08-07 939

The hope of easing the ongoing tension between India and China has received a setback. The process of reducing the mobilization of forces on the Line of Actual Control has currently stalled. China has started to hinder the negotiations going on to repel the forces. It has been three months since India-China border collision. Now on Thursday, India has said that China should work seriously to ensure the process of disengagement and de-escalation as decided between the two countries in the Special Representatives talks held last month

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के कम होने की उम्मीद को झटका लगा है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सेनाओं के जमावड़े को कम करने की प्रक्रिया फिलहाल रुक गई है. चीन ने सेनाओं को पीछे हटाने के लिए चल रही बातचीत में अड़ंगा डालना शुरू कर दिया है. भारत चीन सीमा पर टकराव को तीन महीने हो चुके है. अब गुरुवार को भारत ने चीन ने कहा है कि डिसइंगेजमेंट और डि-एस्‍कलेशन की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से काम करे जैसा पिछले महीने हुई स्‍पेशल रिप्रजेंटेटिव्स वार्ता में दोनों देशों के बीच तय हुआ है.

#IndiaChinaTension #IndiaAdvisedChina #oneindiahindi

Videos similaires